चंडीगढ़, (मैट्रो नेटवर्क)। पंजाब के नेता प्रतिपक्ष आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने पंजाब सरकार पर राइट टू एजुकेशन एक्ट ढंग से लागू न करने का आरोप लगाया है। कहा कि सरकार पिछले आठ सालों से केंद्र से इसके लिए राशि लेने में विफल साबित हुई है। यहां पत्रकारों से बातचीत में खैहरा ने कहा कि पंजाब सरकार ने 2010 से लेकर अभी तक राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत केंद्र सरकार से मिलने वाली धनराशि नहीं ली है।