डायोसिस कैथोलिक चर्च के बिशप फ्रैंको से जुड़े मामले में केरल पुलिस के आने की चर्चा, जालन्धर पुलिस कमिश्नरेट की टोली भी पहुंची
जालन्धर, (मैट्रो ब्यूरो) । स्थानीय सिविल लाइन स्थित सैक्रेड हॉर्ट चर्च में आज अचानक पंजाब पुलिस का आगमन होने से सनसनी फैल गई और मीडिया की टोलियां भी जा पहुंची। पुलिस टीम का नेतृत्व एडीसीपी क्राइम गुरमीत सिंह कर रहे थे और उनके साथ थाना बारादरी के प्रभारी बलवीर सिंह भी थे। गौरतलब है कि बिशप फ्रैंको मुलक्कम पर केरल की नन द्वारा यौन शोषण के आरोपों के चलते यहां मीडिया में छिड़े विवाद के बीच ऐसी चर्चा कई दिनों से जारी है कि केरल पुलिस बिशप से पूछताछ के लिए आने वाली है लेकिन अचानक पंजाब पुलिस की यह टीम पहुंच गई। हालांकि दोपहर अढ़ाई बजे खबर लिखे जाने तक केरल पुलिस के यहां आने की कोई खबर नहीं थी। उल्लेखनीय है कि कुछ संगठनों ने इस मामले में बिशप फ्रेंको की गिरफ्तारी अभी तक न किए जाने को लेकर सवाल खड़े किए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सूचना मिली थी कि केरल पुलिस के आने की आशंका के दृष्टिगत चर्च में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो रहे हैं। इसी के दृष्टिगत जालन्धर पुलिस कमिश्नरेट की यह पुलिस टोली वहां अहतियात की दृष्टि से भेजी गई। फिलहाल पुलिस ने अधिकारिक रूप से इस पर कोई टिप्पणी नहीं कि और न ही चर्च में से इस पर कोई प्रतिक्रिया अधिकारिक रूप से आई है। हालांकि यह खबर अवश्य मिली है कि चर्च में कुछ लोग इस विषय पर चर्चा के लिए अवश्य इकट्ठे हुए थे।
