निगम मुलाजिम वेतन न मिलने से परेशान
जालन्धर, (मैट्रो ब्यूरो)। नगर निगम के कर्मचारी वेतन न मिलने के कारण खासी परेशानी का सामना कर रहे हैं। पंजाब सरकार की ओर से वेतन जारी न करने के कारण मुलाजिमों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता ही जा रहा है। मुलाजिमों का कहना है कि इससे तो बादल सरकार अच्छी थी कि उनके 10 साल के कार्यकाल में उन्हें कभी वेतन न मिलने संबंधी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा था। लेकिन अब कैप्टन सरकार के शासनकाल में मुलाजिमों को वेतन समय पर जारी न होने के कारण बच्चों की स्कूल की फीसें, घर का खर्च व अन्य खर्च चलाने मुश्किल हो गए हैं। जगह-जगह पर विभिन्न विभागों के कर्मचारी वेतन लेने के लिए रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होने कहा कि सरकार मुलाजिमों के वेतन जल्द जारी करे ताकि वे अपनी मूलभूत जरूरतें पूरी कर सकें।