जालन्धर, (सोनू शर्मा)। स्थानीय जालन्धर-अमृतसर बाईपास पर बने चौगिट्टी फ्लाईओवर की सर्विस लेन ने वर्षा ऋतु में नहर का रूप धर लिया है। जहां से पैदल आने-जाने वालों का तो मार्ग ही रूक गया है। सर्विस लेन के नहर का रूप धरने की वजह यह है कि इस सर्विस लेन पर पानी की निकासी नहीं हो रही। वर्षा के पानी की इस नहर की वजह से सडक़ किनारे की दुकानों और चौगिट्टी मोहल्ला में रहने वाले लोगों को डेंगू-मलेरिया के फैलने की आशंका है। लोगों का कहना है कि इलाका पार्षद और निगम अधिकारी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे।