जालन्धर, (मैट्रो ब्यूरो)। थाना बस्ती बावा खेल पुलिस ने चोरीशुदा दो एलसीडी सहित एक व्यक्ति को काबू करने में सफलता हासिल की है। थाना बस्ती बावा खेल पुलिस प्रभारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि एएसआई रेशम सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि रवि कुमार वासी इस्लामगंज व मद्दी वासी आदर्श नगर चोरी करने के आदी है और आज चोरी का सामान बेचने के लिए बाबा बुड्डा जी पार्क खड़े हैं जिस पर एएसआई रेशम सिंह ने मौके पर जाकर आरोपी रवि कुमार वासी इस्लामगंज को चोरीशुदा दो एलसीडी सहित गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी मद्दी भागने में कामयाब हा।