अमृतसर/मैट्रो नेटवर्क
इटली से अमृतसर आए एयर इंडिया के विमान में 182 में से 100 यात्री संक्रमित मिलने से हडक़ंप मच गया है। सभी यात्री को सुरक्षित ढंग से आइसोलेट किया जा रहा है। विमान के लैंड करने पर सभी यात्रियों का कोरोना टैस्ट किया गया। टैस्ट के दौरान 100 यात्री कोरोना पॉजिटिव गए। एक साथ इतने यात्रियों के पॉजिटिव आनेसे पंजाब के स्वास्थ्य विभाग में हंडकम्प मच गया है। हालांकि यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा भी किया। यात्रियों का कहना था कि जब वह इटली से चले तो वह ठीकठाक थे। यहां पहुंचने पर वह पॉजिटिव कैसे हो गए।