ओमिक्रॉन का आंकड़ा 4000 के पार
नई दिल्ली/मैट्रो नेटवर्क
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो गई है। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बेकाबू होता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 79 हजार 723 नए मामले सामने आए हैं इस इस घातक वायरस से 146 लोगों की जान भी चली गई। हालांकि 46,569 लोग स्वस्थ भी हुए है। ज्यादा चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। ताजा आंकड़े के अनुसार देश में 7,23,619 सक्रिय मरीज हो गए हैं।
उधर ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 हो गई है। 1216 मामले के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। वहीं 529 मरीज के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर है। ओमिक्रॉन के 4,033 मरीजों में से 1,552 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं।