फिरोजपुर देहात से ‘आप’ के नेता आशु बांगड़ ने छोड़ी पार्टी

पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा पर लगाए सनसनीखेज आरोप

फिरोजपुर/मैट्रो नेटवर्क

पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी को आज एक बड़ा झटका लगा जब पार्टी के फिरोजपुर देहात से घोषित उम्मीदवार आशु बांगड़ ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। इस्तीफा देते हुए उन्होंने पार्टी पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए।

फिरोजपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस कर आशु बांगड़ ने कहा कि दिल्ली से आए आब्जर्वर बदतमीजी से पेश आते हैं। उन पर काफी दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप वालंटियर की आवाज दबाई जा रही है। पार्टी के पंजाब सह प्रभारी राघव चड्ढा पर आरोप लगाते हुए बांगड़ ने कहा कि चड्ढा आप को एक कंपनी की तरह चला रहा है। दिल्ली के आप नेताओं की बोली ठीक नहीं है। आम आदमी पार्टी के राज अगली बैठक में खोलूंगा। अब मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।

You May Also Like