जालन्धर/मैट्रो सेवा
डिप्स चेन के सभी स्कूलो में लोहड़ी का त्योहार ऑनलाइन मनाया गया। बच्चों ने ट्रैडिशनल ड्रेस में तैयार होकर ऑनलाइन दोस्तों के साथ पंजाबी बोलिया, गिद्दा, भंगड़ा डाल कर लोहड़ी का मजा लिया। वहीं स्कूल में टीचर्स ने अग्नि के चारों तरफ घूम कर प्रार्थना की और बच्चों को लोहड़ी के त्योहार की शुभकामनाएं दी। टीचर्स ने बताया कि लोहड़ी पंजाब का बहुत ही मशहूर त्योहार है। इस दिन घर में नए बच्चे और शादीशुदा जोड़ों की खुशियों की कामना की जाती है और सभी को इस खुशी के मौके पर रेवड़ी, मूंगफली दी जाती है। आजकल लड़कों के साथ लड़कियों की लोहड़ी भी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है।
बच्चों ने भी ऑनलाइन सुंदर मुंदरिएआदि लोहड़ी गीत गा कर प्रिंसिपल्स और अध्यापिकाओं से लोहड़ी मांगी और ढेर सारी दुआएं और आर्शीवाद हासिल किया। स्कूल प्रिंसिपल्स ने बच्चों को बताया कि लोहड़ी व मकर संक्रांति का त्योहार दूसरों की मदद औरभाईचारे की भावना के साथ मनाया जाना चाहिए। डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह, वाइस चेयरपर्सन प्रीतिंदर कौर, सीएओ रमनीक सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी को शांति, सद्भभावना और कोविड के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खुशी भरी लोहड़ी माननी चाहिए। उन्होंने स्टाफ के सदस्यों और विद्यार्थियों और उनके परिवार के सदस्यों को भी लोहड़ी की शुभकामनाएं दी।