नवांशहर /मेट्रो एनकाउंटर समाचार सेवा
श्रावण मास की अष्टमी पर आज हरियावल पंजाब की टीम ने स्थानीय प्राचीन शिव मंदिर कच्चा टोबा, कुलाम रोड में शिव भक्तों को तुलसी के पौधे बाटें। यह पौधे घर घर नर्सरी अभियान के तहत मनोज कण्डा संजोजक हरिआवल पंजाब ने तैयार किये और मंदिर कमेटी के प्रधान वरिंदर उम्मट और एस के टी प्लांटेशन टीम के डायरेक्टर अंकुश निझावन के सहयोग से बाँटे।
इस मोके पर अंकुश निझावन ने कहा कि संस्था हर वर्ष तुलसी के पौधों का वितरण करती है। सावन का महीना बेहद पवित्र माना जाता है. ऐसे में महादेव के साथ भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो सावन के महीने में घर के आंगन या बगीचे में तुलसी अवश्य लगाएं।
इस मोके पर पंडित वासुदेव ,पंडित योगी , बब्बू नय्यर , दीपक वर्मा , अमित सूद , आदि शिव भक्त मौजूद रहे।