एक सप्ताह पहले ही खरीदी थी नई कार
झब्बाल/मैट्रो नेटवर्क
आज सुबह ही कुछ हथियारबंद लुटेरों ने एक स्टाफ नर्स की गाड़ी छीन ली और फरार हो गए। मिली सूचना के अनुसार आज सुबह जब अपनी नई खरीदी गाड़ी में सवार होकर एक स्टॉफ नर्स ड्यूटी पर जा रही थी तो इसी दौरान कुछ हथियारबंद लुटेरों पिस्तौल की नोक पर उसकी गाड़ी छीन ली और फरार हो गए।
घटना की जानकारी देते हुए स्टाफ नर्स जगरूप कौर ने बताया कि उसने यह गाड़ी एक सप्ताह खरीदी थी उसने यह भी बताया कि जब वह गाड़ी में सवार होकर अपने अस्पताल के निकट पहुंची तो हांडा सिटी कार में सवार होकर आए 4 से 5 हथियार बंद लुटेरों ने उसके आगे अपनी गाड़ी खड़ी करके पिस्तौल की नोक पर उससे गाड़ी छीन ली और वह गाड़ी भगाकर वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी गई है।