25 फरवरी के बाद देश में संक्रमित संख्या रह जाएगी 10,000 से कम

आईआईटी वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र ने किया दावा

कानपुर/मैट्रो नेटवर्क

कोरोना संक्रमण के कहर के चलते अब एक राहत भरी खबर है। देश में कोरोना का पीक 25 जनवरी को आ चुका है। अब संक्रमण की रफ्तार तेजी से नीचे गिरेगी और 25 फरवरी के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 10 हजार से भी कम रह जाएगी। यह दावा आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल सूत्र के विश्लेषण के आधार पर किया है।

प्रो. अग्रवाल ने कहा कि मॉडल के अनुसार, 23 जनवरी को पीक आना था लेकिन दो दिन बाद 25 जनवरी को आया। उन्होंने बताया कि नई रिपोर्ट के अनुसार पीक में देश में रोज करीब तीन लाख केस आए हैं।

अब केसों की संख्या में कमी आ रही है। प्रो. अग्रवाल यूपी समेत सभी प्रदेशों का मॉडल बनाकर स्टडी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूपी में 19 जनवरी को पीक आ चुका है और केसों की संख्या कम हो रही है।

You May Also Like