लोगों ने उन्हें जमीन से जुड़े नेता बताया
जालन्धर/ रमेश महेन्द्रू
जालन्धर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनोरंजन कालिया का चुनावीं प्रचार जोरो से होने पर विरोधियों के होश उड़े हुए हैं क्योंकि उन्हें जगह जगह भरपूर जनसमर्थन जो मिल रहा है।
मनोरंजन कालिया ने अपना चुनाव प्रचार को आगे बढ़ते हुए गुरुनानक पुरा ईस्ट व रामा मण्डी के जोगिन्दर नगर में डोर टू डोर किया और बजुर्गों का विजय होने हेतु उनसे आशीर्वाद भी लिया।
गौर हो कि मनोरंजन कालिया एक जाने पहचाने नेता है और वह इलाके के लोगों से जमीन से जुड़े हुए हैं। जबकि वोटरों का कहना है कि आम लोगों की उन तक पहुँच बहुत आसान है। ऊषा महंत, राकेश कालिया, भुपिन्द्र कालिया, जगजीत सिंह, अजय भारद्वाज व अन्य का कहना है कि श्री कालिया भारी मतों से विजयी होंगे व पंजाब में भाजपा की सरकार बनेगी द्य