जालन्धर/ मेट्रो समाचार सेवा
पूर्व मंत्री पंजाब स्वर्गीय श्री मनमोहन कालिया की 36वी पुण्य तिथि के अवसर पर आज उनके सपुत्र पूर्व मंत्री पंजाब व् पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पंजाब भाजपा मनोरंजन कालिया ने अपने निवास स्थान पर हवन यज्ञ का आयोजन करवाया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनमोहन कालिया के भाजपा में योगदान को याद किया।
गौरतलब है स्वर्गीय श्री मनमोहन कालिया पंजाब में भारतीय जनसंघ , जनता पार्टी, भाजपा में सक्रियता से कार्य करते रहे है ] 1975 में आपातकाल के दौरान वह 19 महीने जेल में रहे और पंजाब में आतंकवाद के काले दिनों के समय में भी वह राजीनीति में सक्रिय भूमिका निभाते रहे ] उल्लेखनीय है कि 2 जून 1986 को स. सुरजीत सिंह मिन्हास को पंजाब विधानसभा का स्पीकर बनाकर जालंधर आरहे थे तो जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन के पास उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई ।