विकास के साथ – साथ पुरातन संस्कृति को अपनाने से ही बचेगा पर्यावरण : आदर्श पाल विज

* नवांशहर की हरियावल पंजाब शिक्षण संस्थान इकाई ने राष्ट्रीय विद्यार्थी पर्यावरण प्रतियोगिता कार्यशाला में भाग लिया।

                      नवांशहर /मैट्री एनकाउन्टर समाचार सेवा

एक पेड़ देश के नाम मुहिम के प्रति व्यापक जागृति लाने में जुटे पंजाब के हरियावल दूतों के लिए एक दिवसीय विशेष व्यवहारिक कार्यशाला आज फगवाड़ा स्थित जी एन ए यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई। यह आयोजन हरियावल पंजाब, विज्ञान परिषद पंचनद एवं जीएनए यूनिवर्सिटी ने संयुक रूप से किया।

कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने पर्यावरण जागरण, राष्ट्रीय विद्यार्थी पर्यावरण प्रतियोगिता और पर्यावरणीय चुनौतियों के समाधान पर पंजाब भर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के पर्यावरण नोडल अधिकारियों, और शिक्षकों के साथ दिन भर विस्तृत चर्चा की ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर आदर्श पाल विग थे। उन्होंने अपने उध्बोधन में कहा कि विकास के साथ – साथ पुराणी संस्कृति को अपनाने से ही पर्यावरण बचेगा और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अब समय पर्यावरण सरंक्षण और सुरक्षा लिए काम करने का है।

पी जी आई चंडीगढ़ के डॉ रवीन्द्र  ने सभी को निरोग जीवन जीने हेतु , हरित और सुरक्षित गृह बनाने के लिए छात्रों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने और पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को प्रेरित किया |डॉ संजीव शर्मा ने जल की एक एक बूंद संजो कर विभिन्न विधियों द्वारा जल संरक्षण के उपायों , डॉ यश पाल ने प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के विभिन्न उपायों और मैत्रीपूर्ण विषय पर समाधानोन्मुख जीवनशैली पर प्लास्टिक अपशिष्ट को कम करने पर विस्तार से , डॉ संजीव चौहान ने प्रगति करते हुए पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न उपायों से और जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता पैदा करने के प्रति सभी को अवगत करवाया।

डॉ रजनीश ने वर्तमान में पंजाब में कम हो रहे वन्य भू भाग को ठीक करते हुए विलुप्त हो रही वृक्षो की प्रजातियों को बचाने के सामूहिक प्रयासों के लिए आह्वान किया । उन्होंने पंजाब के वृक्षों के बारे में विस्तार से बताया और पुराने बीजों के सरक्षंण पर घर घर हरियावल नर्सरी बनाने के लिए शिक्षकों को विद्यार्थियों का सहयोग लेने का आहवाहन किया।
डॉ राकेश शारदा ने हरियावल पंजाब द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण, जल संरक्षण एवं कचरा प्रबंधन के प्रयासों से सभी को अवगत करवाया |

इस मोके पर हरियावल पंजाब के जिला संजोजक मनोज कण्डा ने कहा कि बूंद-बूंद से सागर भरता है और सभी जिला संयोजक और हरियावल पंजाब की पंजाब इकाई विशेष रूप से परवीन कुमार संयोजक हरियावल पंजाब,  जल प्रबंधन प्रमुख, हरियावल पंजाब श्री शारदा एवं वाइस चांसलर जीएनए यूनिवर्सिटी डॉक्टर वी एन रतन को कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बधाई दी । मनोज कण्डा ने बताया कि कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल से सोनिया वर्मा, ममता रानी, ​​दोआबा आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल से सरबजीत कौर,अर्मिता कमल , भगवान महावीर पब्लिक स्कूल से अमरेंद्र सिंह, बलवीर कौर , डॉ. आसा नंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अमरीक सिंह, बीएलएम गर्ल्स कॉलेज से डॉ. रूबी बाला, आर के आर्य कॉलेज से डॉ. जसवीर सिंह, डी ए एन कॉलेज ऑफ एजुकेशन से रजनी, केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस से हरियावल पंजाब के नवांशहर नगर प्रपुख अंकुश निझावन निशांत सिंह,  मोहम्मद सोहेल एव दीपक जोशी ने भाग लिया।

You May Also Like