नवांशहर/मेट्रो संवाददाता
नगर कौंसिल के सहयोग से चल रहे क्लीन एंड ग्रीन अभियान के अंतर्गत चंडीगढ़ चौक से लेकर एम.आर. ऑटो तक डिवाइडर को पूरी तरह से क्लीन कर दिया गया है और आई.टी.आई तक पौधे लगाने का कार्य भी किया गया है ।आई.टी.आई से लेकर जहाँ यह डिवाइडर ख़तम होता है फरवरी के पहले सप्ताह में पौधारोपण का कार्य किया जाएगा।
यह जानकारी हरियावल पंजाब के जिला संयोजक मनोज कण्डा ने देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस और अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर पूरे देश में स्वच्छता लहर चल रही है । अभियान में नगर कौंसिल नवांशहर ने आगे आकर पूरी तरह से अपना काम किया है। गुरुद्वारा सिंह सभा के आगे पुराणी प्लास्टिक की बोतलो का इस्तेमाल फ्लावर पॉट के रूप में करके उनमे फूल लगाए गए है। मनोज कण्डा ने बताया कि 27 जनवरी के बाद बंगा रोड शुगर मिल तक क्लीनिंग का काम शुरू किया जाएगा।
मनोज कण्डा ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण में रहने का सुख है। पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखना हम सभी का कर्तव्य है। भारत में 30 जनवरी को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के अवलोकन से पर्यावरण स्वच्छता के लिए इस जिम्मेदारी पर प्रकाश भी डाला जाता है। यह दिन घर, कार्यस्थल, सड़कों/गलियों और सार्वजनिक स्थानों में/बाहर स्वच्छता के उच्च मानकों को बनाए रखने का आह्वान करता है।
उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की , सब मिलकर देश को साफ और हरा-भरा रखने की दिशा में छोटे-छोटे कदम उठाएं। खुद को और अपने देश को साफ और स्वच्छ रखने के लिए अपने आसपास को साफ रखने की इस आदत को अपनाएं। ममनोज कंडा ने ई ओ राम प्रकाश , सेनेटरी इंस्पेक्टर दीपमाला , सफाई यूनियन के प्रधान सूरज खोसला , और नगर कौंसिल कौंसिल के सभी सफाई मित्रो का धन्यवाद किया।