नवांशहर/मैट्रो ब्यूरो
भाजपा नेत्री और पार्टी के ओबीसी मोर्चा पंजाब की सचिव रजनी कंडा ने कहा है कि विपक्षी दल पंजाब को मुफ्त की संस्कृति में बांध कर गर्त में ले जाने की अपेक्षा सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने की अपनी नीति से आम जनता को आप अवगत करवाए। मैट्रो से वार्ता में रजनी कंडा ने कहा कि पंजाब में विपक्षी दल विधानसभा चुनाव जीतने के उद्देश्य से ंमुफ्त के डंके बजा रहे है। उन्होंने कहा कि मुफ्त की संस्कृति पंजाब की मेहनतकश जनता को पंगु बनाने और अगली पीढ़ी को भी आत्मनिर्भर बनने से रोकने की साजिश है और इससे पंजाब भविष्य में कमजोर होगा।
रजनी कंडा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर सूबे के हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियां लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, परिवहन, इंटरनेट, स्वास्थ्य, शिक्षा इत्यादि जनसुविधाएं लोगों को मुफ्त की अपेक्षा निर्बाध उनकी आर्थिक पहुंच के भीतर उपलब्ध करवाया जाना ज्यादा ज़रूरी है।
उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली घोषित करके बिजली ही न दे पाना सिवाए जनता को बेवकूफ बनाने के क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि किसान बंधू भी कई बार कह चुके है कि उन्हें बिजली निरंतर उपलब्ध करवाई जाए। रजनी कंडा ने कहा कि हाल ही में पंजाब सरकार ने सस्ती बिजली के नाम पर कुछ रुपए प्रति यूनिट कम करके बिल में यह दर्शाया है कि पहले उनका बिल ज्यादा आता था, लेकिन यह नहीं लिखा कि साढ़े 4 साल तक इसी सत्तारूढ़ कांग्रेस की सरकार ने लोगों को बिजली बिलों में लूटा है और जरूरत अनुसार बिजली भी नहीं दी। अब क्या गांरटी है कि सस्ते किए गए दाम चुनाव के बाद भी हमेशा ऐसे ही लागू रहेंगे।