*जिला कांग्रेस ने लखीमपुर घटना के विरोध में मोगी एवं योगी का पुतला जलाकर किया रोष प्रदर्शन
होशियारपुर / मैट्रो समाचार सेवा
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा की
अगुवाई में जिला कांग्रेस ने यहाँ केन्द्र एवं यूपी सरकार के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने मोदी एवं योगी का पुतला भी जलाया और लखीमपुर घटना में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पर श्री अरोड़ा ने कहा कि लखीमपुर वह स्थान है जिसे पंजाब से गए किसानों न अपनी मेहनत एवं खून से सींचा और उसे उपजाऊ बनाया। लेकिन किसान विरोधी मोदी एवं योगी सरकार किसानों की मांगों से उन्हें वंचित रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर घटना की जतनी भी निंदा की जाए कम है तथा अब देश की जनता मोदी एवं योगी की तानाशाहियां नहीं सहेगी तथा इसका जवाब देने का मन बना चुकी है।
श्री अरोड़ा ने कहा कि लखीमपुर घटना के आरोपी मंत्री को बर्खास्त करके उस पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए और किसानों पर गाड़ी चढ़ाने वाले उसके बेटे को भी सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि लखीमपुर में किसानों की हिमायत में जो भी जा रहा है उसे गिरफ्तार किया जा रहा है, योगी सरकार यह बताए कि क्या लखीमपुर भारत का हिस्सा नहीं है, क्या वहां जाने के लिए पासपोर्ट की जरुरत पड़ेगी जो वहां जाने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है।
श्री अरोड़ा ने शहीद हुए किसानों के परिवारों के साथ संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। इस मौके पर जिला प्रधान डा. कुलदीप नंदा ने भी किसानों के हक में आवाज़ बुलंद करते हुए लखीमपुर घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिए जाने की मांग की।
इस मौके पर जिला कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी एवं योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला जलाया। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, हरीश आनंद, राजिंदर परमार, रमेश डडवाल, तरनजीत कौर सेठी, मुकेश डावर मिंटू, बलविंदर कुमार बिंदी, चौधरी अमरजीत राय, कृष्णा सैनी, सीनियर डिप्टी मेयर परवीन सैनी, डिप्टी मेयर रणजीता चौधरी, आशा दत्ता, दलविंदर कौर, अरुणा भट्टी, अनमोल जैन,गुरबचन कौर, रितिका सूद, बलजीत, सुरेश, कुलविंदर कुमार, विनोद राय, मीना शर्मा, द्रिपन सैनी, मुखी राम, रजनी डडवाल, सुरेश कुमार, अमरीक चौहान, जसवंत राय काला, हरपाल सिंह पाला, परमजीत सिंह टिम्मा, राजिंदर परमार, सुनील दत्त पराशर, कुलदीप अरोड़ा सरपंच, सुरजीत लाल सरपंच, नंबरदार अवतार चंद, अमरजीत चौधरी, सरोज बाला, अनीता शर्मा, सविता ठाकुर एवं यज्ञदत्त शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।