जालन्धर/मेट्रो एनकाउंटर ब्यूरो
जालन्धर लिट्रेरी फोरम ने आज सहयोग सोसाइटी और जागदा पंजाब संगठन के सहयोग से लगातार चौथे वर्ष वृक्षारोपण अभियान आज शुरू किया।
वर्ष 2024 का पहला कार्यक्रम आज स्थानीय द एनवायरनमेंटल प्रोटेक्शन सोसाइटी छोटी बारादरी के साथ मिलकर छोटी बारादरी भाग 2 में आयोजित किया गया।
जानकारी देते हुए जागदा पंजाब केसंयोजक एवं सीनियर पत्रकार राकेश शांतिदूत ने बताया कि फोरम ट्री प्लांटेशन प्रोग्राम पिछले 4 वर्षो से मानसून के सीजन में करता आ रहा है और अब तक दो हज़ार पौधे लगा चूका है ।
फोरम के कनवीनर नवजोत सिंह एडवोकेट ने बताया कि इस अभियान को संभव बनाने के लिए एचएस रंधावा वन अधिकारी ने फोरम को पौधे उपलब्ध करवाए जो के फोरम अलग अलग कॉलोनी की सोसायटियों के साथ मिलकर कर वृक्षारोपण कर रहा है ।
इस अभियान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मानव खुराना, परवीन चोपड़ा और एडवोकेट जे पी सिंह है । इस मौके पर छोटी बाराद्वारी निवासी एवं प्लांट लवर मनिंदर सिंह भसीन ने बताया के फोरम के साथ मिलकर उनकी सोसाइटी ने पिछले साल 125 पौधे लगाए थे जिन में से 80 परसेंट अब बड़े हो गए है और सोसाइटी उनकी देखभाल कर रहा है ।
प्रोग्राम की शुरुआत मॉडर्न कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान ध्रुव मौदगिल ने पहला पौधा लगाकर की। इस अभियान में विनोद गगनेजा, तजिंदर सिंह भसीन, चन्दन, राकेश, पापु जी एडवोकेट , आशुतोष ओहरी ( सभी छोटी बारादरी पार्ट 2 के निवासी) और फोरम की और से एडवोकेट नीरज लूथरा, सुरजीत सिंह राणा, हरविंदर सिंह चुघ, सुतीक्षण साम्रोल, अजय टंडन, और अन्य मोजूद थे ।
अंत में मानव खुराना ने कहा कि जो लोग फोरम के वृक्षारोपण अभियान का हिस्सा बनना चाहते है वह फोरम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स से संपर्क कार सकते है, यह अभियान सितम्बर तक चलेगा ।