सहयोग संस्था और जालन्धर लिट्रेरी फोरम का पक्षी जल कटोरा अभियान मोता सिंह नगर पहुंचा

                      जालन्धर/मेट्रो एनकाउन्टर ब्यूरो

सहयोग संस्था व जालंधर लिटरेरी फोरम ने आज मोता सिंह नगर वेल्फेयर सोसायटी जालंधर के सहयोग से शहीद लाला लाजपत राय नगर पार्क मोता सिंह नगर पार्क और उसके आसपास पक्षियों को पानी पिलाने के लिए मिटी के बर्तन रखने और पक्षिओ के लिए उन बर्तनो में पानी भरने का प्रोजेक्ट किया गया ।

इस अवसर पर हरभजन सिंह प्रधान , हरिंदर पाल सिंह उप प्रधान , प्रदीप तलवार महासचिव,  मोता सिंह नगर वेलफेयर एसोसिएशन  ने संसयुक्त रूप से कार्यक्रम की अधक्ष्यता की। सर्वश्री अनिल, दीपक  ( योगराज शर्मा , दीपक बहरी , राज कुमार चोपड़ा , सुखविंदर सिंह सुतीक्षण समरोल और अन्य आसपास के सभी प्रमुख निवासी भी उपस्थिति थे ।

मोता सिंह नगर वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान हरभजन सिंह को उनकी समाज के प्रति सेवा के लिए और उनके योगदान के लिए जालंधर लिटरेरी फोरम ने पंजाबी पुस्तक “रसीदी टिकट “(अमृता प्रीतम द्वारा लिखित) भेंट की गई। हरभजन सिंह ने उपस्थित लोगों को पंजाबी भाषा के महत्व और पर्यावरण की सुरक्षा के बारे में भी बताया । सहयोग संस्था और जालंधर लिटरेरी फोरम के राकेश शांतिदूत वरिष्ठ पत्रकार, नवजोत सिंह एडवोकेट, मानव खुराना परियोजना निदेशक, रिशु मौदगिल, सुरजीत सिंह, परवीन चोपड़ा उपस्थित थे और सब ने संयुक्त रूप से फोरम की गतिविधियों के बारे में बताया । अंत में मोता सिंह नगर वेलफेयर सोसाइटी जालंधर के महासचिव प्रदीप तलवार ने सभी उपस्थित सज्जनो का साझेदारी और परियोजना को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किय।

You May Also Like