नगर निगम ने अवैध निर्मित दुकाने सील की।

जालन्धर/ विशेष संवाददाता

नगर निगम जालन्धर के  बिल्डिंग विभाग टीम ने स्थानीय गांव सुभाना में आज बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 14 दुकानों को सील किया

एटीपी सुखदेव सिंह की देखरेख में गांव सुभाना के क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई है। किसी विरोध की संभावना को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी इस दौरान तैनात रहा ।

एटीपी सुखदेव सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई निगम कमिश्नरश्री  कपिलेश के आदेशों पर की गई है । आने वाले दिनों में भी ऐसा एक्शन जारी रहेगा ।जनता से अपील है कि वह नक्शा पास करके ही अपनी दुकाने, बिल्डिंग बनवाएं।

You May Also Like