महाशिवरात्रि पर न्यू जवाहर नगर मार्केट एसोसिएशन ने लंगर लगाया

                    जालन्धर/ मेट्रो समाचार सेवा

महाशिवरात्रि के पर आज न्यू जवाहर नगर मार्केट एसोसिएशन ने मार्किट परिसर में चाय, पकौड़े और फलों का लंगर लगाया। इस अवसर पर दर्शन सिंह एडवोकेट पूर्व पार्षद, श्रीमती कंचन शर्मा पूर्व पार्षद और श्री राजेश विज एसोसिएशन के चेयरमैन ने लंगर समारोह का उद्घाटन किया और इस पवित्र दिन पर लोगों को बधाई दी। नवजोत सिंह एडवोकेट, मार्किट के अध्यक्ष ने कहा कि एसोसिएशन भारतीय संस्कृति के सभी शुभ दिनों को सेलिब्रेट करती है। इसी क्रम में आज एसोसिएशन के सभी सदस्यों, आसपास के निवासियों और शुभ चिंतको के समर्थन और सहयोग से शिवरात्रि का पर्व मनाया गया है । कार्यक्रम के प्रभारी विनय महाजन उपाध्यक्ष व अखिल अरोड़ा थे और उन्होंने ने कहा कि के आने वाले दिनों में अन्य पर्व भी मार्किट में मनाये जायेगे। श्री राकेश शांतिदूत वरिष्ठ पत्रकार, ध्रुव मौदगिल मॉडर्न कॉलोनी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष, अमरीक सिंह मॉडर्न कॉलोनी कंस्ट्रक्शन सोसाइटी के प्रधान , इंदरजीत तलवार मोटा सिंह नगर सोसाइटी से ,अजय चोपड़ा प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता, परविंदरजीत सिंह रोटेरियन, हरिंदर पाल सिंह, प्रदीप मल्होत्रा, सुरिंदर मोहन गुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य प्रमुख लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया . राकेश पॉल गुलशन जिंदल, नरिंदर सिंह सैनी , अभिनव महाजन, राकेश चोपड़ा, राहुल चोपड़ा, घरदीप सिंह, बॉबी, जनक, बिट्टू, उमेश कपूर, गुरमीत सिंह, सुनील सचदेवा, सुशील कुमार, सरबजीत सिंह चिंटू, कमलेश, विनोद कुमार, हरप्रीत कुमार सभी एसोसिएशन के सदस्यों ने उक्त लंगर में सेवा की और उसे सफल बनाया। अंत में राजेश विज चेयरमैन ने मार्किट की और से सब का धन्यवाद किया।

You May Also Like