*कहा, आम आदमी क्रेडिट गेम की घटिया राजनीति कर रही है
* भाजपा नेत्री रजनी कंडा बनी व्हिसल ब्लोअर लेकिन हमेशा पहलकदमी करने वाली भाजपा का पार्टी स्तर पर अभी तक मौन खडे कर रहा कई सवाल
एसबीएस नगर(नवांशहर)/ मेट्रो ब्यूरो
स्थानीय रेलवे रोड के घटिया निर्माण से हुई दिक्कत के लिए अंततः नगर कौंसिल नवांशहर ने जनता से माफी मांग ली। यह माफी खुद कौंसल अध्यक्ष सचिन दीवान ने जर्जर हुई सड़क के मरम्मत कार्य की शुरू करवाते हुए सत्तारूढ़ दल के अन्य पार्षदों के साथ रेलवे रोड पर कैमरे के सामने मांगी है।बेशक दीवान साहिब ने इसके लिए माफी मांग ली है लेकिन इस सड़क के इस प्रकार से उखड़ जाने की जिम्मेवारी उन्होंने दुकानदारों पर डाली है।
दीवान ने कहा कि सड़क निर्माण की शुरुआत से पहले दुकानदारों को समय दिया गया था कि जिसने कोई पाइप इत्यादि डालनी है वह निर्माण से पहले डाल लें लेकिन किसी ने तब ऐसा नही किया लेकिन सड़क निर्माण के बाद कुछ दुकानदारों ने सड़क खोद कर काम करवाया जिस वजह से सड़क उन स्थानों से बैठ गई या उखड़ गईं।
उन्होंने ने कहा कि सड़क की के लिए शुरू किया गया पैच वर्क 7 दिन में पूरा हो जाएगा लेकिन कोशिश है कि यह 4 दिन में पूरा कर लिया जाए। दीवान के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 75 लाख रुपये की लागत से बन कर सिर्फ 90 दिन में ही जर्जर हो गई मात्र 800 मीटर की सड़क के पैच वर्क में यदि 7 दिन लग रहे हैं तो सड़क की हालत क्या हो चुकी है।
800 मीटर में कदम कदम पर गहरे खड्डों मैं भरी जा रही प्रीमिक्स के बाद दिख रहे पैच देखकर ऐसे लगता है कि जैसे किसी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के क्षत विक्षित शरीर पर इस कदर पट्टियां कर दी गई हों कि उसके सिर्फ आंख, नाक और होंठ ही दिखाई दे रहे हों।
दीवान के कैमरे पर आए वक्तव्य से कुछ और खुलासे भी हुए है जो यदि इस सड़क के घटिया निर्माण में हुई घपलेबाजी की आशंका मिटाने के लिए किसी संभावित जांच में टेंडर को लेकर सामने आए है। हालांकि नगर कौंसिल प्रधान कह तो यह रहे है कि दुकानदारों ने समय पूर्व पाइप इत्यादि डालने का कार्य नही करवाया लेकिन खुद ही बता रहे है कि रेलवे रोड के नीचे सीवरेज वाटर सप्लाई की लीकेज का कार्य अब पैच वर्क से पूर्व ठीक कर दिया गया है। यानि कि सड़क पर पत्थर डालने से पूर्व ठेकेदार ने यह कार्य नही किया था। बड़ा सवाल यह कि क्या यह कार्य टेंडर में था लेकिन किया नही गया और यदि नही था तो तकनीकी दृष्टि से सड़क निर्माण से पहले जरूरी यह महत्वपूर्ण काम निर्माण में ना जोड़ कर जनता के 85 लाख रुपये खुर्द – पुर्द क्यूं कर दिए गए।
नगर कौंसिल अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी द्वारा पैच वर्क से पूर्व आकर इसे करवाने के लिए अल्टीमेटम देने को नाटक बताया और कहा कि क्रेडिट लेने के लिए यह घटिया राजनीति है। जबकी विधायक ने दो दिन पहले ही पैच वर्क करने की जानकारी मीडिया के माध्यम से जनता को दे दी थी। उन्होंने ने इसके लिए आम आदमी पार्टी की भाजपा के नक्शे कदम पर चलना बताया। गौर हो की रविवार को आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज ललित मोहन पाठक उर्फ बल्लू प्रधान जो कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी में आये है और इस सड़क के निर्माण के वर्क आर्डर के समय खुद नगर कौंसिल प्रधान थे, ने निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पैच वर्क करवाने के लिए नगर कौंसिल को धरने प्रदर्शन के लिए सात दिन का अल्टीमेटम दिया था।
वैसे इस सड़क से जुड़े जनता के हित के लिए शुरू से ही भाजपा आवाज उठाती आई है। इस सड़क के पुनः निर्माण से पूर्व जब यहां कई लोग दुर्घटनाओं का शिकार हुए थे और कुछ एक ने इनमें जान भी गंवाई थी, तब भाजपा के यहाँ व्यंगात्मक विरोध प्रदर्शन के बाद इस की तुरन्त मरम्मत और फिर नये निर्माण के लिए नगर कौसिल मजबूर हुई थी।
दरअसल शहर का सर्वाधिक ट्रैफिक लोड झेलने वाली इस सड़क के 90 दिन में जर्जर होने की स्थिति के दौरान हुई दो दिन की सामान्य बारिश से पूरी तरह दम तोड़ने पर इस बार भी प्रदेश भाजपा के ओ बी सी मोर्चा की सचिव और इसी सड़क पर स्थित मोहल्ला की निवासी रजनी कंडा ने सबसे पहले व्हिसल ब्लोअर की भूमिका अदा की थी। हालांकि उन्होंने बल्लू प्रधान की माफिक इसका सियासी लाभ लेने की अपेक्षा खुद को केंद्र में न रखकर अपने नागरिक दायित्व के निर्वाह के रूप में बारिश के दौरान सड़क पर पड़े गहरे खड्डों के चित्र खींच कर कमेंट सहित अपनी फेस बुक वाल पर शेयर किए थे। इसके बाद ही विधायक ने तुरन्त पैच वर्क किये जाने का बयान दे दिया। इसके बाद बल्लू प्रधान ने आम आदमी पार्टी के अन्य स्थानीय नेताओं को साथ लेकर रेलवे रोड पर अपना लाइव शो।कर दिया।
भाजपा नेत्री रजनी कंडा के व्हिसल ब्लो करने पर बेशक आम आदमी पार्टी क्रेडिट लेने के लिए कूद पड़ी हो लेकिन इस सड़क का निर्माण करवाने को लेकर हमेशा पहल करती आई भाजपा ने पार्टी स्तर पर अभी तक कोई रुचि नही दिखाई। जबकि रजनी कंडा के बाद आम आदमी पार्टी ने इस सड़क के निर्माण में हुई संभावित धांधली की विजिलेंस जांच अवश्य मांगी है।