जालन्धर/मेट्रो समाचार सेवा
विद्या भारती द्वारा संचालित स्थानीय ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) जगदीश गगनेजा सर्वहितकारी विद्या मंदिर क़्क़ दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। यह जानकारी विद्या मंदिर की प्रिंसिपल रंजना मित्तल ने दी।
विद्यालय प्रबंध समिति ने इस परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को आज सम्मानित किया । प्रथम आने वाले विद्यार्थी को 3100 द्वितीय आने वाले विद्यार्थी को 2100 तथा तृतीय आने वाले विद्यार्थी को 1100 की पुरस्कार राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार राशि विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ ज्योति एवं एडवोकेट प्रतीक वधवा जी से दिलवाई गई ताकि विद्यार्थी हमारे पूर्व छात्रों से प्रेरित हो। विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।