तरनतारण/मेट्रो ब्यूरो
बी एस एफ ने 9 फरवरी को जिले के मियांवाला गांव के निकट सीमांत इलाके में हथियार और नशीले पदार्थ बरामद किए है। यह जानकारी बी एस एफ के जालन्धर स्थित फ्रंटियर हेडक्वार्टर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
जानकारी के अनुसार देर रात इलाके में तैनात सीमा बल के जवानों ने पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाली एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु (ड्रोन) की भनभनाहट सुनी। निर्धारित अभ्यास के अनुसार, सैनिकों ने फायरिंग कर ड्रोन को रोकने का प्रयास किया। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया। अंधेरा छटने पर तलाशी के दौरान खेतों बीएसएफ के जवानों ने 01 बैग बरामद किया जिस में मादक पदार्थों के 03 पैकेट हेरोइन होने का संदेह है इनका सकल वजन – 3.240 किग्रा) है इसके इलावा 01 पिस्टल, इसका 01 भरा हुआ मैगजीन पीले चिपकने वाले टेप में लपेटा हुआ मिला