चिप्स , चॉक्लेट, दूध और अन्य छोटे उत्पादों के पाउच सड़क पर न फेंके : मनोज कण्डा

*क्लीन एन्ड ग्रीन नवांशहर के सपने को साकार करने में सहयोगी बने :सूरज खोसला

                     नवांशहर/मेट्रो ब्यूरो

नगर कौंसिल और प्रशासन के सहयोग से चल रहे इस अभियान में राष्ट्र आराधन करने को मिल रहा है ।

यह विचार क्लीन एंड ग्रीन अभियान के 30 दिसंबर को एक महीना पूरा होने पर हरियावल पंजाब के जिला संजोजक एवं आर्ट ऑफ़ लिविंग के शिक्षक मनोज कण्डा ने आईटीआई के सामने चल रहे सफाई अभियान के वक्त कहे। उन्होंने कहा की आईटीआई के सामने आर्ट ऑफ़ लिविंग के सहयोग से 75 पौधे लगाए जा चुके है।

इस अवसर  पर सफाई सेवको के प्रधान सूरज खोसला ने हरियावल पंजाब , एस के टी प्लांटेशन और आर्ट ऑफ़ लिविंग के द्वारा शहर में चल रही सेवा पर नगर कौंसिल की तरफ से आभार व्यक्त किया और कहा कि बस या गाड़ी में सफर करते समय कोई भी वस्तु के कवर को बाहर न फेंके इसे उचित जगह पर डस्टबिन में ही डाले। देश हमारा बड़ा घर है इसे साफ़ रखने में सहयोग करे। उन्होंने कहा की क्लीन एंड ग्रीन नवांशहर कार्यक्रम के माध्यम से हमारी भारतभूमि को कूड़े और गंदगी की बेड़ियों से मुक्त कर स्वच्छ और सुंदर बनाना है।
यह एक कार्यक्रम न होकर राष्ट्र के प्रति हमारा नमन है-राष्ट्र का आराधन है ।

इस अवसर पर सफाई करके पौधरोपण भी किया गया और स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत की जा रही सेवा का एक महीना पूरा होने पर सभी को बधाई भी दी । उन्होंने नगर कौंसिल के ईओ राम प्रकाश , सेनेटरी इंस्पेक्टर दीपमाला , हरयावल योद्धा भारत ज्योति कुंद्रा ,सरदार तरलोक सिंह सेठी , मोहित ढल्ल , पवन अरोडा , अमरजीत सिंह , सुखविंदर तूर , मनोज जगपाल , राज कुमार , हतिंदर खन्ना , रमन मल्होत्रा , विवेक मारकंडा , वरिंदर बजाड़ , रविश दत्ता , नंदेश , मीडिया से पत्रकार भाइयों का और सभी सफाई मित्रो का धन्यवाद भी किया।

You May Also Like