* फसलों के अवशेष जलाने से झुलस रहे पेड़-पौधे को देखते हुए नवांशहर के पर्यावरण प्रेमियों ने जताई चिंता, किया सांकेतिक रोष प्रदर्शन
* किसानों से नाड़ को आग न लगाने की अपील
*जल चुके पौधों और बस्सी पठाना में आग में जली बच्ची के प्रति निकाला कैंडल मार्च
नवांशहर/मेट्रो समाचार सेवा
फसलों के अवशेषों को खेतों में ही आग लगाए जाने से वातावरण को हो रही क्षति से आहत स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों ने आज ए डी सी को ज्ञापन दिया और बस्सी पठाना में ऐसी आग से झुलसी बच्ची के लिए कैंडल मार्च भी निकाला।
गौरतलब है कि पंजाब में अलग अलग स्थनो में गेंहू की नाड़ को आग लगाने से यह कई जगह पर खेत किनारे व सड़क किनारे लगे पेड़ों तक पहुंच गई, जिससे बड़ी संख्या में पेड़-पौधे झुलस गए। पर्यावरणविदों को चिता है कि एक ओर पंजाब में पहले ही पेड़-पौधों की संख्या कम है ऊपर से यह लापरवाही और भारी साबित होने वाली है। यह स्थित उन लोगों के लिए और चिंताजनक है, जो कि वर्षो से मेहनत कर इन पेड़-पौधों को तैयार करने में लगे थे।
गेहूं के अवशेष जलाने की घटनाएं इस बार ज्यादा हो रही है। अवशेष को आग लगाकर खेत साफ करने की किसानों की चाहत नुकसान तो पहुंचा ही रही है, साथ सीधे रूप से पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचा रही है। सबसे चिताजनक स्थित सड़क किनारे लगे पेड़-पौधे हैं जिन्हें खेत से आग निकलकर अपनी चपेट में ले रही है, जिससे छोटे-बड़े पेड़ नष्ट हो रहे हैं।
नवांशहर में पिछले कई वर्षों से पर्यावरण सरंक्षण के लिए कार्य कर रही हरियाली उत्सव टीम , एस के टी प्लांटेशन टीम , आवाज सोसाइटी , हरियावल पंजाब , गो ग्रीन इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन , एस एस जैन सभा , दोआबा सेवा समिति , गुरु रामदास सेवा सोसायटी, विश्वास सेवा सोसाइटी, ब्लड सेवा नवांशहर और आस वेलफेयर सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने कहा कि पंजाब के ग्रामीण हिस्सों में अज्ञानतावश किसानों द्वारा फसलों के अवशेष को लगाई जा रही आग के कारण पेड़-पौधे नष्ट हो रहे हैं तो शहरी हिस्से में सफाई के नाम पर आगजनी की चपेट में आने से अनगिनत पेड़-पौधे नष्ट हो रहे हैं। उनके द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से अपील की भी गई है और एक जिला प्रशासन के नाम एक मांगपत्र ए डी सी जसबीर सिंह को दिया गया है कि इस पर अंकुश लगाया जाये ।
इस मौके मनोज कंडा , अंकुश निझावन , वरिंदर बजाड़ , अश्वनी जोशी , परविंदर बत्रा , रतन जैन, सुखविंदर थांदी, अमरजीत सिंह, हर्ष शर्मा, रवीश दत्ता ,मोहित ढल , राजिंदर सैनी , नितेश तिवारी व राकेश जैन उपस्थित रहे।