अज्ञात लोगों ने की फायरिंग
पटियाला/मैट्रो नेटवर्क
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गढ़ पटियाला में पूर्व कांग्रेस सरपंच की हत्या का मामला सामने आया है। पटियाला के नजदीकी गांव झिल्ल के पूर्व सरपंच तारा दत्त पर मंगलवार सुबह त्रिपड़ी एरिया में अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। तारा दत्त की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार तारा दत्त का घर त्रिपड़ी एरिया में बन रहा है। सुबह वह मजदूरों के लिए चाय लेकर जा रहे थे, इसी दौरान कार में आए लोगों ने उस पर गोलियां चला दीं।