BJP CHIEF SAYS CONG BETRAYING PEOPLE AFTER CAPTURING POWER IN DIFFERENT STATES

                       From Our Bureau
NEW DELHI/ Hoshiarpur: Bharatiya Janata Party president Jagat Prakash Nadda on wednesday flayed the Congress and its allies capturing power in states and then betraying the trust of the people while his paarty is committed to service and good governance.

He was addressing a public rally in Kulu in Himachal Pradesh and in Hoshiarpur of punjab to mark 9 years of successful rule by Prime Minister Modi. He said the Prime Minister has removed the political culture from feudalism to development and brought the report card culture from the vote bank politics.

Nadda said the Congress and opposition parties have nothing to do with development and public service as they give all kind of promises and forget them on coming to power.

He gave example of Rahul Gandhi promising waiver of farmers’ loan within 10 days, but not fulfilled till today. Promises to women also not fulfilled. In Chhattisgarh, the Congress did not give the unemployment allowance, the Congress had fulfilled, nor did it implemented 10 guarantees.

In Himachal Pradesh, he claimed 15,000 state employees have not been given the salary for this month while it is supposed to be disbursed by the first of every month.

The OBC rights are openly violated in Rajasthan, Bihar, Bengal and Punjab. In Bengal, the Muslim OBCs have been given reservation that should have gone to the backwards. In Bihar, its chief minister and deputy CM are lobbying for caste census but the non-creamy layer people are not given the OBC certificates.

Backwards are not given reservation in many districts of Rajasthan while AAP claims to be champion of the poor and the backwaards but its government in Punjab gives 12% reservation to the OBCs instead of the provision for 25%.

The BJP president also had a dig at Rahul Gandhi for his “Bharat Jodo” yatra, but he is himself a symbol of breaking India

भाजपा ने वंशवाद और वोट बैंक की राजनीति को बंद कर शुरू की विकास की नई राजनीति:-जेपी नड्डा

                   होशियारपुर/ मेट्रो एनकाउन्टर ब्यूरो

केंद्र की भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश सहित पंजाब में भी चलाए जा रहे महासंपर्क अभियान के तहत हर लोकसभा में विशाल रैली कर केंद्र की भाजपा सरकार की 9 वर्ष की भारत की प्रगति व उपलब्धियों का विस्तृत रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष पेश किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद जेपी नड्‌डा ने रोशन ग्राउंड, होशियारपुर में विशाल रैली को संबोधित किया। अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस रैली में होशियारपुर पहुँचने जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारियों का अपने पदाधिकारियों के साथ पुष्पगुच्छ, दोशाला व तलवार भेंट कर स्वागत किया।

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की NDA सरकार ने ज़मीनी स्तर पर जो काम किया है वो काम 70 सालों में किसी पार्टी ने नहीं किया है। 2014 से पहले का भारत और अभी के भारत में काफ़ी अंतर है। 2014 से पहले के भारत में त्तकालीन सरकार निर्णय नहीं ले पाती थी। काम को लटकाना उनका काम था। 2014 से पहले भारत में भ्रष्टाचार भी चरम पर था। 2014 के बाद देश ने भूतपूर्व तरक़्क़ी की है। भारत आज मोदी सरकार के नेतृत्व में वंशवाद से निकलकर विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आज विश्व के सभी देश प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के परामर्श के बिना कोई कार्य नहीं करते। हर देश में भारत के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी को बड़े ध्यान से सुना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण देश में विकास की आंधी चल रही है।

जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि गरीब कल्याण के कार्यक्रम में पंजाब की धरती में बोलने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कई जन कल्याणकारी योजनाओं को अम्लीजामा पहनाने का काम बीजेपी की तरफ़ से किया जा रहा है। गरीब जनता को मुफ्त अनाज देने का काम मोदी सरकार ने किया और इसके लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई। आज देश में इन 9 सालों में ग़रीबी 10 प्रतिशत से कम हो गई। आम जनता की स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रख कर आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत सम्पूर्ण भारत में की गई जिसके अंतर्गत हर जरूरतमंद गरीब के लिए 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज सुविधा उपलब्ध करवाई गई।

OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। 4 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया करवाया गया। गुरूद्वारे के लंगर पर GST हटाने का काम किया जिसके तहत 300 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान मोदी सरकार वहन करती है। करतारपुर कोरिडोर खोलने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया। 1984 की सिख नस्लकुशी के दोषियों को सज़ा दिलवाने का काम भी प्रधानमंत्री मोदी ने किया। गाँव तेजी से प्रगतिशील बनने की ओर अग्रसर हैं। सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। किसानों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने हेतु उन्हें नई टेक्नोलोजी से लैस होने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा उन्हें कृषि संबंधी औजार सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं। किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत 11.78 करोड़ रुपए सालाना पंजाब में दिए जा रहे हैं। इसके अलावा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की केंद्र सरकार ने किसानों के हित्त को ध्यान में रखते हुए कई लाभकारी योजनाओं बनाईं व उन्हें धरातल पर उतारा।

अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर गर्मी व् बारिश के बावजूद रैली स्थल पर पहुंचे कार्यकर्ताओं व् आम जनता का धन्यवाद करते हुए अपने संबोधन में कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने देश को हर पटल पर बढ़त दिलाई है और हर वर्ग के लोगों के लिए लाभकारी योजनाएं चलाई हैं।

इस अवसर पर नड्डा के साथ मंच पर गजेंदर सिंह शेखावत, सौदान सिंह, सोम प्रकाश, अविनाश राय खन्ना, डॉ. नरेंदर सिंह रैना, सुनील जाखड़  अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

 

 

You May Also Like