जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम 21जून को आर के आर्य कॉलेज के प्रांगण में  : डॉ सरबजीत कौर 

                      नवांशहर/मेट्रो  एनकाउंटर ब्यूरो

नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस नवांशहर में जिला प्रशासन और आयुष विभाग जिला शहीद भगत सिंह नगर के सहयोग से आर के आर्य कॉलेज के प्रांगण में इस वर्ष मनाया जाएगा।

21 जून को होने जा रहा  इस कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह नगर योग समिति और आयुष विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसमें योग और अध्यात्म  से जुडी संस्थाएं आर्ट ऑफ लिविंग,आर्य समाज नवांशहर, भारतीय योग संस्थान ,ओशोधारा, ब्रह्माकुमारी, रोटरी क्लब नवांशहर , हरिआवल पंजाब अपना सहयोग प्रदान करेंगी।

आयुष विभाग से डॉ सरबजीत कौर जिला आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम” के सिद्धांत के साथ वन वर्ल्ड- वन हेल्थ रखी गई है. इस साल योग दिवस की इस थीम को केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा चुना गया है।

उन्होंने बताया कि आर्ट ऑफ़ लिविंग के सहयोग से 15 दिन की निशुल्क योगा प्रोटोकॉल ट्रेनिंग सेशन श्री अद्वैत आश्रम पैंडोरा मोहल्ला में चल रहा है जिसमे आर्ट ऑफ़ लिविंग और आयुष विभाग से प्रदीप शारदा , डॉ प्रदीप अरोड़ा , डॉ शुभकामना , मनोज कण्डा लोगों को योग की ट्रेनिंग दे रहे है।आर्ट ऑफ़ लिविंग से मनोज जगपाल ने बताया कि योग जरूरी है हमारे स्वस्थ शरीर और मन के लिए. हमारे जीवन में योग सकारात्मक प्रभाव करता है। उन्होंने सभी को 21 जून को आर के आर्य कॉलेज क प्रांगण में सुबह 6 बजे पहूँच कर योग दिवस मनाने के लिए आमंत्रित भी किया।

You May Also Like