जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो
बी एस एफ ने फिरोजपुर जिला के गांव दोना तेलू मल में सरहद सुरक्षा बाड के पार सीमा के निकट जमीन में दबा कर रखी गई 960 ग्राम हेरोइन पकड़ी है।
इस दावे के साथ यह जानकारी आज यहाँ स्थित बी एस एफ के पंजाब फ्रंटियर के मुख्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। इस विज्ञप्ति के अनुसार एक चिन्हित सूचना के आधार जवानों ने आज गश्त के दौरान उक्त बरामदगी की है। जमीन में गड़ी इस नशीले पदार्थ की खेप पीले रंग के पॉलीथिन में लिपटी हुई थी।
गौर हो कि सीमा पार से निरन्तर नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी करवाई जा रही है लेकिन बी एस एफ की सजगता से यह प्रयास निरन्तर विफल किये जा रहें है।