श्रीमति ज्योति अरोड़ा और श्री पंकज मेहता ने ली पद एवं निष्ठा की शपथ
चंडीगढ़/मैट्रो नेटवर्क
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को श्रीमति ज्योति अरोड़ा व श्री पंकज मेहता को राज्य सूचना आयुक्त के रूप में पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई। हरियाणा निवास पर आयोजित समारोह में दोनों नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्तों ने हिंदी में शपथ ली।
इस समारोह में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमति कमलेश ढांडा, श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री अनूप धानक मौजूद रहे। इनके साथ-साथ मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, एसीएस श्री अमित झा, एसीएस श्री आनंद मोहन शरण , श्री राजा शेखर, प्रधान सचिव श्री जी. अनुपमा, श्री पंकज अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व शपथ लेने वाले सूचना आयुक्तों के पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे।