चंडीगढ/ मेट्रो न्यूज़ नेटवर्क
अंतराष्ट्रीय रैप सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस द्वारा कथित आरोपी के रूप में गिरफ्तार किए अंकित सेरसा मूसेवाला का नाम गोलियों से रेखांकित कर उसके साथ फोटो खिंचवाता था। उसका यह फोटो हाल ही में नशर हुआ है।
बताया जा रहा है कि 18 साल का अंकित हत्यारों के समूह का हिस्सा था और इस शूटर ने मूसेवाला पर काफी निकट जा कर फायर किया था। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने इसे रविवार को गिरफ्तार किया है, ऐसा बताया जा रहा है। इसके साथ इसका एक साथी प्रियव्रत भी था। इसी की सूचना या निशानदेही पर अंकित यू पी से पकड़ा गया है। दोनों हत्या के बाद गुजरात में मुंद्रा चले गये थे। हत्या करते समय यह बलेरो गाड़ी पर सवार थे जबकि शूटर मनप्रीत मनु और जगरूप रूप कोरोला कार में सवार थे। अंकित और सचिन भिवानी लारेंस बिशनोई और गोल्डी बरार गैंग गठबंधन के सदस्य हैं।
बकौल दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कमिश्नर एच जी इस धालीवाल अंकित ने मूसेवाला को बहुत करीब से गोली मारी थी। इसका साथी सचिन भिवानी भी गिरफ्तार किया जा चुका है। यह बिश्नोई के गैंग का काम राजस्थान में देखता था।
बकौल स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस मूसेवाला हत्याकांड में अब तक गिरफ्तार किए गये हाईटेक् हथियार , इनका बारूद, दो मोबाइल फोन, एक डोंगल और पंजाब पुलिस की दो वर्दियां बरामद की गई हैं।