NAWANSHAHR/बी.एल. एम. गर्ल्ज़ कॉलेज में रीडुयस ,रीयूज़ रीसाइकिल पर करवाया जागरूकता सेमिनार*

*श्री कृष्णा यूथ क्लब के सहयोग से करवाए गए सेमिनार में छात्रों को प्लासटिक की वेस्ट बोतलों से सुंदर फ्लावर पॉट तैयार करने की जानकारी*

                 नवांशहर/ मेट्रो समाचार सेवा
स्थानीय बी एल एम गर्ल्स कालेज के एन एस एस यूनिट ने श्री कृष्णा यूथ क्लब के सहयोग से कालेज छात्रों के लिए “प्लास्टिक से फैंटास्टिक” विषय पर एक दिन की वर्कशाप का आज आयोजन किया । इसके मुख्य वक्ता हरियावल पंजाब के जिला संयोजक मनोज कंडा रहे।

मनोज कंडा ने कहा कि प्लास्टिक का बढ़ता प्रयोग विकास की प्रक्रिया में बाधक है। उन्होंने ने धरती को खुशहाल बनाए रखने के लिये प्लास्टिक के विवेकपूर्ण इस्तेमाल की नसीहत दी है। इसके साथ ही प्लास्टिक से जुड़े कचरे के बेहतर प्रबंधन पर भी ज़ोर दिया है। उन्होंने छात्रों को प्लास्टिक की खाली बोतलों से गमले बनाने की जानकारी विस्तृत रूप से छात्रों से सांझा की।

कालेज प्रिंसिपल तरनप्रीत कौर वालिया ने कहा कि वैज्ञानिकों के अनुसार, प्लास्टिक के नष्ट होने में 500 से 1000 साल का वक्त लगता है। दुनिया में हर साल 80 से 120 अरब डॉलर का प्लास्टिक बर्बाद होता है जिसकी वज़ह से उद्योगों पर रीसाइकिल कर पुन: प्लास्टिक तैयार करने का दबाव ज़्यादा होता है।
प्लास्टिक कचरे की चुनौती से निपटने के लिये सरकारें लगातार काम कर रही है।परंतु हमें भी अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभानी होगी।

क्लब के प्रधान अंकुश निझावन ने कहा कि पिछले 50 सालों में प्लास्टिक का प्रयोग दोगुना हुआ है, जो अगले 20 साल में फिर से दोगुना हो सकता है। सबसे अधिक प्लास्टिक उपयोग करने वाले विश्व के देशों में भारत का पाँचवा स्थान है।देश में हर साल प्रति व्यक्ति प्लास्टिक प्रयोग करीब 13 किलोग्राम है। प्लास्टिक के सही इस्तेमाल को लेकर युवा वर्ग के बीच जागरूकता बढ़ाए जाने की ज़रूरत है।इसलिए क्लब के द्वारा ऐसी वर्कशॉप स्कूलों और कालेजों के करवाकर युवा वर्ग को जागरूक करने का बीड़ा उठाया गया है।

इस मौके पर कालेज एन एस एस कोऑर्डिनेटर डा रूबी बाला , सोनिया अंग्रिश , सुरिंदर कौर , निवेदिता , अरुणा शुकुला , अरुणा पाठक , पूजा , आस्था , परम प्रिय सैनी और छात्र छात्राएं अपस्थित रही।

You May Also Like