अमृतपाल आई एस आई का एजेंट, जानते हुए भी सरकार उसे क्यूं नहीं पकड़ती: प्रो.लक्ष्मी कांता चावला

                   अमृतसर/मेट्रो समाचार सेवा

सरकार मानती है कि अमृतपाल आईएसआई का एजेंट है तो फिर वह खुला क्यों घूम रहा है । यह बात पूर्व मंत्री और वयोवृद्ध भाजपा नेत्री लक्ष्मी कांता चावला ने कही है।

ईमेल से भेजे अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि सूत्रोंके अनुसार यह जानकारी दी जा रही है कि अमृतपाल उर्फ अमृतपाल सिंह आईएसआई का एजेंट है और इसे पाकिस्तान से ही सारे फंड दिए जा रहे हैं और उस पैसे से ही यह हिंदुस्तान के विरुद्ध ही काम कर रहा है। हैरानगी है कि पंजाब सरकार समेत भारत सरकार को छह महीने से यह पता ही नहीं चला कि  भारत के किसी विदेशी दुश्मन की एजेंसी ने एक व्यक्ति हमारे देश में भेजा है। उसने यहां आकर अपना लंबा चौड़ा ताना बाना तैयार कर लिया। लोगों को धमकियां देने लगा और नौबत यहां तक आ गई कि पंजाब पुलिस के एक थाने पर ही उसने कब्जा कर लिया। उसकी योजनाबंदी इतनी कमाल की थी कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की ओट में छिपकर गया और पुलिस को घुटने टेकने पर मजबूर किया या यूं कहिए पुलिस ने उस दिन एक बहुत बड़ा खूनी कांड टल गया। आज भारतवासियों को यह समाचार दिया जा रहा है कि यह विदेशी एजेंट है, तो फिर प्रश्न यह उठता है कि क्या सरकारें सोई रहती हैं।

चावला ने कहा कि सारे देश की गुप्तचर एजेंसियां यह जान ही नहीं पाईं कि छिप छिपाकर नहीं अपितु सरेआम एक विदेशी षड्यंत्रकारी आइएसआई का एजेंट पंजाब में आग लगाने की पूरी तैयारी कर चुका है। यह तो पंजाब की जनता की समझदारी है कि वे इसके षड्यंत्र को समझ पाए और इसने जो श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया है उसके लिए इसकी निंदा कर रहे हैं। उन्होंने।कहा कि भारत सरकार से यह अपील है कि ऐसे विदेशी भारत विरोधी षड्यंत्रकारी को शीघ्र काबू करे। देश के कानून अनुसार उसे दंड दे। उसका पासपोर्ट रद करे और अच्छा हो जहां से आया है वहां वापस भेज दे।

You May Also Like