क्लीन एंड ग्रीन नवांशहर मुहिम को मिला नर्सरी वालो का समर्थन

*22 दिसंबर को चौथे चरण में ओशो धारा हॉस्पिटल से लेकर एस एस पी के निवास स्थान तक सफाई करवाई गई 

नवांशहर/मेट्रो समाचार सेवा

शीत लहरों और धुंध के बीच सफाई मित्रों के दृढ़ संकल्प और स्वच्छता के प्रति समर्पण और नवांशहर में चल रहे क्लीन एंड ग्रीन अभियान के तहत मौसम की परवाह किए बिना पौधा रोपण किया जा रहा।

मुहिम के वरिष्ठ सदस्य अंकुश निझावन ने जानकारी देते हुए कहा कि क्लीन एंड ग्रीन मुहिम तहत बैडमिंटन स्टेडियम से ओशो धारा हॉस्पिटल तक सड़क के बीचों बीच बानी पट्टी की सफाई कर दी गई है और लगे हुए पौधों को पानी दिया जा रहा है और चौथे चरण में ओशो धारा हॉस्पिटल से लेकर एस एस पी के निवास स्थान तक सफाई करवा दी गई है,  जिस पर पौधरोपण किया जायेगा ।

इस मौके पर हरियावल पंजाब के संयोजक और मुहिम के अगुवा मनोज कण्डा ने अरशद और संतोष कुमार नर्सरी वालों का 40 पौधे देने के लिए धन्यवाद किया। कण्डा ने बताया कि शहरवासियों और नर्सरी वालो से मुहिम को समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा कि पर्यावरण के सरक्षंण एवं संवर्धन में पेड़ पौधों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पेड़ पौधे हमारी प्रकृति के साथ ही मानव जीवन के अस्तित्व को बनाये रखने में भी अहम् होते है। उन्होंने नगर कौंसिल के ईओ राम प्रकाश का धन्यवाद करते हुए कहा की उनके स्टाफ का पूर्ण सहयोग मिल रहा है और नगर कौंसिल की मशीनरी , पानी के टेंकर आदि का उपयोग शहर को सुन्दर बनाने के लिए किया जा रहा है।

You May Also Like