नवांशहर/मैट्री समाचार सेवा
जय श्री राम के जयकारों के बीच नवांशहर की विभिन्न मंदिर कमेटियों ने पुरे उत्साह के साथ अयोध्या से आये हुए पूजित अक्षत कलश शिवाला पंडित जय दयाल ट्रस्ट घास मंडी मंदिर से प्राप्त किये। विश्व हिन्दू परिषद् और राष्ट्रिय स्व्यं सेवक संघ कार्यकर्ताओं ने अक्षत कलश का वितरण किया ।
जिला संजोजक श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा अभियान केशव जैन ने बताया की वितरण के समय मंदिर में विश्व हिन्दू परिषद् के जिला प्रधान ललित ओहरी , सुरेश शर्मा , जीतेन्दर सेंगर , सनी शर्मा , योगेश मरवाहा , राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ की नगर कार्यवाह संदीप जैन , हरिआवल पंजाब से मनोज कण्डा सहित अन्य राम भक्त मौजूद रहे।
इस मौके पर ललित ओहरी ने बताया कि 1 से 15 जनवरी तक हर घर अयोध्या श्रीराम मंदिर से प्राप्त अक्षत का वितरण किया जाएगा एवं 22 जनवरी के लिए सर्व हिंदू समाज को अक्षत देकर दीप जलाकर, रंगोली, आतिशबाजी किया जाएगा। मनोज कण्डा ने सभी को मकर संक्रांति से लेकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक अपने अपने मंदिर में सफाई अभियान चलाने और एक पेड़ भगवान श्री राम के नाम लगाने का आग्रह किया जाएगा।
इस मौके पंडोरा मोहल्ला बाई जी की कुटिया से संत वैरागपुरी ,संत करुणा पुरी ,राकेश पोपली,बॉबी कण्डा , बनारसी गुलाटी ,सुमन पोपली, मीनू ने अक्षत कलश प्राप्त किये
माता दुर्गा निर्मल मंदिर सलोह से देवा जी , माता भद्रकाली मंदिर अनाथ व वृद्ध आश्रम गांव सलोह से महंत राज कुमार , महर्षि बाल्मीकि मंदिर से विक्की गिल अपने साथियों के साथ अक्षत कलश प्राप्त किये एवं सत्संग भी किया।
श्री नील कंठ महादेव मंदिर एवं लिंगेश्वर महादेव मंदिर से पंडित नितीश , अश्वनी गुप्ता , चेतन शर्मा , परवीन राणा , अनिरुद्ध , अतुल , कुणाल विज , विष्णु , गगन चाना , हिमांशु एवं अन्य साथियो ने पूरी शोभा यात्रा निकल कर एवं ढोल के नगाड़ों के साथ अक्षत कलश प्राप्त किये।
शिवालय दीवान गज्जू मल गुरु बेरी से पंडित अनिल कुमार शास्त्री , सुरिंदर कौर , उषा , रिचा , ललिता , सुमन , चेतना भुच्चर एवं शिवाला पंडित जय दयाल ट्रस्ट घास मंडी मंदिर से अशोक वर्मा , देश राज सलारिया , अजय अरोड़ा , अश्वनी कौड़ा , वेद प्रकाश अरोड़ा , विजय वर्मा , मरवाहा , सुदेश रतन ने अक्षत कलश प्राप्त किये
श्री मनसा पूर्ण बाला जी हनुमान मंदिर जो की प्रिंस इंक्लेब सलोह रोड नवांशहर पर है पुरे उत्साह के साथ आर्ट ऑफ़ लिविंग के वरिष्ठ मेंबर मनोज जगपाल सहित प्रदीप जैन , सुमित मेहता , नरिंदर राठोड़ , अरुण भुच्चर , विनोद अग्निहोत्री , सुनील धम , अधिवक्ता प्रवेश कपूर , सुनील धाम , मोना कपूर , पंडित ब्रिज मोहन शर्मा , भारत भूषण हांडा सुनील धाम , सुखजिंदर ने अक्षत कलश प्राप्त किये।
सूर्य पुत्र शनि देव मंदिर दाना मंडी मंदिर से राकेश चेतल , राजेश अरोड़ा गोमती नाथ मंदिर से अशोक मदान , रंजन पाठक , विजय पाठक , कपिल किरपाल , दीपक जोशी , पवन अरोड़ा , ओंकार बर्मी ने अक्षत कलश प्राप्त किये।
नैना देवी मंदिर लँगड़ोया से पंडित सुमित , अश्वनी दत्ता , सुरिंदर पाल प्रदीप पाठक , मनोज दत्ता , विक्की टांगरी , दलजीत सिंह एवं दिव्य ज्योति जाग्रति संसथान से कृष्ण गोपाल एवं मनवीर अक्षत कलश प्राप्त करने अन्य राम भक्तो सहित के साथ पुरे उत्साह के साथ पहुंचे ।
शिव धाम मंदिर नेहरू गेट नवांशहर से हरबंस लाल , गोपाल कृष्ण महल , अक्षय कण्डा , हैप्पी , इंदरजीत जोशी शिव मंदिर कच्चा टोभा कुलाम रोड से पंडित वासदेव कृष्ण सहित अन्य राम भक्तो ने अक्षत कलश प्राप्त किये।
इस अवसर पर संत वैराग पूरी ने बताया की भगवन राम ने जो हम सबको सेवा दी है उसको पुरे दिल से निभाएंगे। उन्होंने कहा की सेवा के बिना हम सब का जीवन खोखला है 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इस दिन घर-घर दीप जलाया जाएगा। मंदिरों में कीर्तन भजन होगा। इसके लिए लोगों को जागृत करना हम सब का धर्म है।