उत्साहपूर्वक मनाया नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

                नवांशहर/मेट्रो एनकाउन्टर समाचार सेवा

स्थानीय  आर के आर्य कॉलेज में आज नौवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। यह आयोजन भारत सरकार के आयुष मंत्रालय , निदेशक आयुर्वेदिक विभाग पंजाब के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन, जिला आयुष विभाग और जिला शहीद भगत सिंह नगर योग समिति ने आयोजित किया व आर्ट ऑफ लिविंग, ओशो धारा मैत्री संघ, भारतीय योग संस्थान, आर्य समाज, वीमेन पावर सोसाइटी , अरोड़ा सभा , एस.के.टी प्लांटेशन, प्रजापति ब्रह्मा कुमारी विश्विद्यालय , जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, पुलिस प्रशासन नवांशहर, नीमा, श्री गुरु राम दास सेवा सोसाइटी , बीएलएम गर्ल्ज़ कॉलेज , दोआबा आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल व आरके आर्य कॉलेज ने अपना सहयोग दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सोनिया अंगरीश ने किया व  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व को समझाया । आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक मनोज कण्डा ने योग प्रशिक्षक की भूमिका निभाई, भारतीय योग संस्थान के योग शिक्षक अमरनाथ, आयुष की डॉ. ज्योति,डॉ. रमगीत , कैम्ब्रिज स्कूल की छात्रा विधी ने योग शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर कैंब्रिज स्कूल के बच्चों की एक टीम ने आदियोगी पर योग की प्रस्तुति दी।

माननीय अतिरिक्त उपायुक्त डॉ गुरलीन कौर, माननीय करुणेश कुमार अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, माननीय मैडम परमिंदर कौर, सिविल जज (सीनियर डिवीजन), माननीय सरदार कमलदीप सिंह धालीवाल, सी जे एम-सह-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहीद भगत सिंह नगर, माननीय सर्वेश सिंह सिविल जज जूनियर डिवीजन, डॉ. सरबजीत कौर जिला आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी, विनोद भारद्वाज अध्यक्ष आर के आर्य कॉलेज, गुरचरण अरोड़ा व्यपार मंडल नवांशहर , डॉ. अमरप्रीत कौर ढिल्लों, डॉ. प्रदीप अरोड़ा ने योग दिवस की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की।

इसके बाद आर्ट ऑफ लिविंग से मनोज कण्डा ने कॉमन योग प्रोटोकॉल की शुरुआत की और योग साधकों को शरीर पर योग के प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में आर्कटिक से अंटार्कटिक तक, नई दिल्ली से न्यूयॉर्क तक और पंजाब से पेरिस तक 30 करोड़ लोग योग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के योग दिवस की थीम वसुदेव कुटंबक्कम है और भारत की संस्कृति पूरे विश्व को एक परिवार के रूप में देखती है और पूरी मानवता के कल्याण के लिए योग करने की प्रेरणा देती है।

इस कार्यक्रम में लगभग 350 लोगों ने भाग लिया जिसमें बड़ी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारी, स्कूली बच्चे, शासकीय कर्मचारी एवं शहरवासी भी उपस्थित थे. इस मौके पर जलपान के तौर पर पोहा, हर्बल चाय और नींबू पानी भी दिया गया।

इस मौके पर डॉ. दीपक अरोड़ा, डॉ. रमनदीप कुमार, डॉ. शुभकामना, डॉ. रीना, डॉ. जितिंदर,डॉ. रमिंदर कौर , डॉ. पूजा, सतिंदर पाल सिंह धालीवाल, विजेता चोपड़ा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन गगन अग्निहोत्री, मोहित ढल्ल , कोमल अरोड़ा , गीता राणी , परमजीत ,जीवेश अरोड़ा , जसबीर , सुनीता , अमन , राजिंदर सैनी, प्रिंसिपल राजिंदर गिल, भूपिंदर सिंह सिद्धू, इरा सैनी , भारत ज्योति कुंद्रा, आस्था सिक्का, , अंकुश निझावन, सुखविंदर सिंह थांदी , इंद्रजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, लकी, राजन अरोड़ा, रिया अरोड़ा, प्रवीण अरोड़ा विभा अरोड़ा, अमनदीप सिंह सिद्धू, विभोर जैन, हतिंदर खन्ना, अमरजीत सिंह सहित कई साधकों ने योग क्रियाएं कीं।

अंत में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सरबजीत कौर ने हरिआवल पंजाब अभियान के तहत जिला प्रशासन, गणमान्य लोगों, समाज सेवी संस्थाओं, मीडिया व शहरवासियों का धन्यवाद किया और सभी को उपहार स्वरुप एक पौधा दिया ताकि पर्यावरण की रक्षा की जा सके।

You May Also Like