* पहली बार ही सांसद बनने पर यह बड़ी जिम्मेदारी मिली, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के चांसलर भी हैं मित्तल
जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो
सबसे बड़ी सिंगल कैम्पस यूनिवर्सिटी के कुलपति और सांसद (राज्य सभा) डॉ अशोक कुमार मित्तल को विदेश मंत्रालय के लिए राज्यसभा की संसदीय स्थायी समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है| ऐसी बड़ी जिम्मेवारी डॉ मित्तल को सांसद बनने के उनके पहले कार्यकाल में ही सौंपी गयी है।विदेश मामलों की संसदीय समिति संसद की शीर्ष 5 महत्वपूर्ण समितियों में से एक है।
राज्यसभा से समिति के अन्य सदस्यों में सर्वश्री कपिल सिब्बल, प्रकाश जावड़ेकर, श्रीमती जया बच्चन, श्री रंजन गोगोई (भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश) और अन्य शीर्ष सांसद शामिल हैं। समिति के अध्यक्ष श्री पी पी चौधरी हैं। ‘लोकसभा’ से समिति के अन्य सदस्यों में श्री कल्याण बनर्जी, श्रीमती हरसिमरत कौर बादल, श्रीमती परनीत कौर, श्रीमती नवनीत रवि राणा, श्रीमती पूनम प्रमोद महाजन और अन्य शीर्ष विधायक शामिल हैं।
नई जिम्मेदारी पर प्रसन्नता महसूस करते हुए, डॉ मित्तल ने कहा “मैं स्वीकार करता हूं कि समिति सदस्य होने के नाते समिति के अन्य सदस्यों के साथ ईमानदारी से काम करना और देश के लिए काम के बारे में आम सहमति तक पहुंचने के लिए है। मैं इसे निष्ठा के साथ निभाऊं गा।