भारत पाकिस्तान सरहद की जीरो लाइन पर यह क्या मिला बीएसएफ को

                 जालन्धर/मेट्रो एनकाउन्टर ब्यूरो

सरहद के उस पार से नशीले पदार्थो की तस्करी के लिए तस्कर नित्य नए हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन बी एस एफ की सजगता की वजह से हर बार मुंह की खा रहे हैं।

आज सुबह भारत-पाकिस्तान सरहद के अमृतसर सेक्टर में कंटीली सीमा बाढ़ के पार सरहद के जीरो लाइन क्षेत्र में प्लास्टिक की दो बोतल किसी नशीले पाउडरनुमा सामग्री से भरी बरामद हुई हैं। यह दावा बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के यहां स्थित मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में किया गया है। बीएसफ को सन्देह है कि 943 ग्राम वजन की इन भरी हुई बोतलों में हेरोइन हो सकती है।

विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के अनुसार यह बरामदगी बीएसएफ के अग्रिम ट्रुपों को सामान्य गश्त के दौरान हुई है लेकिन यह नही बताया गया कि यह जीरो लाइन पर कौन से बार्डर पिल्लर के निकट या उससे कितनी दूरी पर हुई है। विज्ञप्ति में बरामदगी क्षेत्र गांव रतन खुर्द के अंतर्गत आता बताया गया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह बोतलें ड्रोन के जरिये अंधेरे का लाभ उठा कर फेंकी गईं हो सकती है।

 

You May Also Like