जालन्धर/मैट्रो सेवा
पंजाब में कोरोना के मामलों में दिन प्रति दिन वृद्धि होती जा रही है। इस घातक वायरस ने लोगों के दिलों में दोबारा डर पैदा कर दिया है। इसके चलते आज जालन्धर में कोरोना से एक नौजवान के मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
मृतक की पहचान कुनाल कपूर जोकि लक्ष्मीपुरा का रहने वाला है। उसकी तबीयत 2-3 दिन से खराब चल रही थी जिसके बाद उसका कोरोना टैस्ट करवाया गया था जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया था। उसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। रिपोर्ट के अनुसार उसमेंं स्वाइन फ्लू के भी लक्षण पाए गए थे। गौरतलब है कि कुनाल प्रतिदिन जिम करता था और वह बॉडी बिल्डर था। कुनाल अड्डा होशियारपुर चौक में पूजा के सामान की दुकान करता था। उसकी मौत की खबर सुनकर इलाके में दहशत फैल गई।