क्लीन एंड ग्रीन टीम ने शहीद भगत सिंह चौक को फूलों से भरे फूलदान लगा कर सजाया

*प्लास्टिक की बोतलों को फूलदानों में बदल किया इस्तेमाल
महाशिवरात्रि पर सभी को बधाई दी और शहर को क्लीन एंड ग्रीन टीम का सहयोग करने की अपील की।

                     नवांशहर/ मेट्रो समाचार सेवा

नगर कौंसिल के प्रधान सचिन दीवान की अध्यक्षता में क्लीन एंड ग्रीन टीम ने प्लास्टिक की पुरानी बोतलों को फूलदानों में बदल उनमें फूल लगा कर शहीद भगत सिंह चौंक को महाशिवरात्रि के दिन सजाया।

इसके अवसर पर पार्षदकमलजीत लाल , पार्षद परवीन भाटिया , पार्षद कुलवंत कौर , पार्षद पिरथी चंद , पार्षद चेत राम (प्रधान ह्यूमन राइट ), पार्षद जसबीर कौर बड़वाल , गुरविंदर सिंह बड़वाल , काला सैनी , सफाई यूनियन के प्रधान सूरज खोसला , विक्की गिल , अजय हंस , जग्गू माली , अशोक सेवादार मौजूद रहे।

प्रधान सचिन दीवान ने क्लीन एंड ग्रीन टीम और नगर कौंसिल के सहयोग से चलाई जा रही मुहिम की तारीफ की और महाशिवरत्रि पर सभी को बधाई दी। उन्होंने शहर में चल रही इस मुहिम के साथ जुड़ कर शहर को एक मिसाल बनाने के लिए सभी से अपील की।इस मौके  पर व्यपार मंडल के उपप्रधान परवीन भाटिया , पार्षद चेत राम रतन , कुलवंत कौर ने कहा कि मनोज कण्डा और उनकी टीम का किया काम दिखाई दे रहा है, शहर में लगे  बोतल फूलदान में पौधे पर्यावरण बचाओ का सन्देश दे रही है। हमें सबको इनका सहयोग करना चाहिए।

हरयावल पंजाब के जिला संजोजक मनोज कण्डा ने कहा कि क्लीन एंड ग्रीन टीम नवांशहर हरियावल पंजाब के उद्देश्य को लेकर प्लास्टिक मुक्त अभियान में नगर कौंसिल नवांशहर के साथ है और सबका सपना नवांशहर को स्वच्छ , स्वस्थ ,सुन्दर व सुरक्षित बनाने का है। इसी उदेश्य से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु प्लास्टिक की बोतलों को गमले बना कर शहर के मुख्य चौंको को उनमे फूलों वाले पौधे लगा कर सजाया जा रहा है ताकि एक सुन्दर वातावरण का निर्माण हो सके।

कंडा ने कहा कि इसी मुहिम के तहत क्लीन एंड ग्रीन नवांशहर की टीम ने चंडीगढ़ रोड पर शहीद भगत सिंह चौंक को फूलों से सजाया गया है। इस मोके पर क्लीन एंड ग्रीन नवांशहर टीम द्वारा सजाये गए सलोह चौंक में भी पौधरोपण किया गया।

You May Also Like