5.4 रिएक्टर तीव्रता की भूचाल से कांपा भारत चीन और पाकिस्तान

जालन्धर/मेट्रो एनकाउन्टर ब्यूरो

भारत, पाकिस्तान और चीन के लगभग समूचे भूभाग और जल क्षेत्र में आज दोपहर लगभग 1.33 बजे भू चाल के तेज झटके महसूस किए गए। पूर्वी पंजाब के जालन्धर नगर में तो यह झटके इस कदर तेज थे कि लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आये।

त्वरित सूचनाओं मैं किसी जान माल की क्षति की खबर नही है लेकिन भू विज्ञानियों ने भू चाल की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 5.4 बताई है। उधर गुजरात में तूफान की पूर्व सूचनाओं को लेकर सरकार ने चाक चौबंद बचाव प्रबंध किए है।

यह वेग गंडोह भलेसा से 18 किलोमीटर की दूरी पर रिकॉर्ड हुआ है।

You May Also Like