एक पेड़ देश के नाम, देशव्यापी हरियावल मुहिम 12 जनवरी से, जिला नवांशहर यूनिट ने की तैयारी बैठक

*26 जनवरी को नवांशहर में निकाली जाएगी मुहिम की संदेशात्मक पदयात्रा              

                          नवांशहर/मैट्रो ब्यूरो

पर्यावरण जागरण के राष्ट्रव्यापी अदभुत अभियान “एक पेड़ देश के नाम ” का आगाज़ 12 जनवरी 2022 को होगा । यह जानकारी हरियावल पंजाब के स्थानीय जिला संयोजक मनोज कंडा ने मेट्रो को दी। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को शहर में मुहिम के शीर्षक तले संदेशात्मक पदयात्रा भी निकाली जाएगी।

मनोज कंडा ने बताया कि उन्होंने अपने सहयोगी जिला संयोजक अंकुश निझावन के साथ मिलकर इस अभियान के संदर्भ में एक बैठक आज यहां आर के आर्य कॉलेज के सेमिनार हाल में की।

उन्होंने बताया कि बैठक में जिला वन अफसर सरदार सतिंदर सिंह मुख्यातिथि थे जबकि विशेष अतिथि के तौर पर आर के आर्य कॉलेज प्रबंधन कमेटी के प्रधान विनोद भरद्वाज मौजूद  रहे।

प्रान्त संयोजक पुनीत खन्ना ने बैठक में बताया कि 12 जनवरी 2023 से 12 जनवरी 2024 तक एक पेड़ देश के नाम मुहिम का आरम्भ पर्यावरण सरक्षण गतिविधि एवं हरियावल पंजाब सांझे तौर पर करेंगी। खन्ना ने कहा कि  इस अभियान में घर घर नर्सरी बनाने के लिए प्रेरित किया जायेगा और वर्ष भर उनकी देखभाल करने की उपरांत 2024 में यह सभी पौधे एक साथ उचित स्थानों पर लगाए जायेंगे जहाँ यह भविष्य में पेड़ बन सके ।

विशेष अतिथि भारद्वाज ने आर्य समाज की और से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि पर्यावरण सरंक्षण के लिए श्री प्रेम भारद्वाज की अध्यक्ष्ता में आर्य समाज नवांशहर हरयावल पंजाब की नीतियों के साथ चलेगा । मुख्य अथिति सतिंदर सिंह डी. एफ. ओ. ने भी वन विभाग की और से अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया और वन विभाग की और से जिले में किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए इस जिला संजोजक मनोज कण्डा ने बताया कि इस मुहिम के लिए अंकुश निझावन को नवांशहर नगर का संजोजक एवं बलवंत राय को बलाचौर नगर का संजोजक नियुक्त किया गया है।

बैठक के बाद उपस्थित गणमान्यों से आम , आँवला , शम्मी और कड़ी पत्ता के पौधे कॉलेज परिसर में लगवाए गए व सभी को कड़ी पत्ता के पौधे , जैविक खाद और सब्जी के बीज भेंट स्वरुप दिए गए। जिला संजोजक मनोज कण्डा ने आये हुए सभी गणमान्य अथितियों का धन्यवाद किया। बैठक में उपस्थित जिले की अलग अलग सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी और हरयावल योद्धाओं में  नरेंदर जैन, मोहन सिंह ,गुणाकेश , गौरी शंकर , अनिल केसर , तरलोक सिंह सेठी , गुरतेग़ थिंद , मनोज जगपाल , हतिंदर खन्ना , भारत ज्योति ,अनूप राणा , रजनी कण्डा , रमण मल्होत्रा , सुखविंदर तूर ,रविश दत्ता , जीत राम , महंत शिव कुमार , कमलदीप सिंह , जसबीर बैंस , अमन सूरी , प्रदीप शारदा ,देवकी नंदन , रमणी शारदा , सुरेश शर्मा , सुशील पूरी ,प्रोफेसर सतीश कुमार बरूटा , राज कुमार , प्रोफेसर रोबिन कुमार ,राहुल , विजय भाटिया ,घनश्याम , बिट्टू आदि शामिल थे।

You May Also Like