एल पी यू की महिला रेसलर पूजा गहलोत बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी

*प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए 50 किग्रा भारवर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया       

                       जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में एम पी एड  बैच 2021 में पढ़ रही महिला पहलवान पूजा  गहलोत ने  बर्मिंघम (यूके) में होने वाली  प्रतिष्ठित कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 के लिए क्वालीफाई किया है। पूजा इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के 50 किग्रा भार वर्ग में  फ्रीस्टाइल  कुश्ती  प्रतियोगिता  में भाग लेंगी।

पूजा ने कई पदकों जीते हैं, जिनमें 2021 में सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गया कांस्य पदक भी शामिल है।

कामनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई  से  8 अगस्त, 2022 तक आयोजित होने जा रही हैं।

विश्वविद्यालय के सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बधाई देते हुए, एलपीयू के चांसलर डॉ अशोक मित्तल ने कहा कि “एलपीयू परिवार के लिए यह बहुत गर्व की बात है  कि यूनिवर्सिटी की  एक और स्पोर्ट्स  वुमन  देश और विश्वविद्यालय  के लिए और अधिक सम्मान लाने  की राह  पर है। हमारा मानना है कि एक छात्र के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए अकादमिक और सह-पाठयक्रम गतिविधियों  को  साथ-साथ  होना  चाहिए।” डॉ मित्तल ने आगे कहा, “हमारे पास प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय  स्तर पर विजयी प्रदर्शन  दिखाने के लिए विभिन्न उत्साहजनक योजनाएं हैं। हाल ही में, हमने एलपीयू के ओलंपिक विजेताओं को शानदार नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया  ताकि अन्य  भी  प्रेरित  हो कर अपने व्यक्तिगत  सर्वश्रेष्ठ  टैलेंट के साथ आगे आ सकें।”

हाल ही में केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने भतुर्की में आयोजित विश्व चैंपियनशिप-2022 में मुक्केबाजी के लिए कांस्य  पदक  जीतने  वाली  एलपीयू  की  ही  एक  अन्य  खिलाड़ी  (मुक्केबाज) परवीन  को  भी सम्मानित किया था।

You May Also Like