जालन्धर/मेट्रो ब्यूरो
बी एस एफ पंजाब फ्रंटियर ने दावा किया है कि उसने अमृतसर जिला में भारत पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान से आये एक उड़न उपकरण को फायरिंग कर वापिस भगा दिया और उसके द्वारा फैंके गए 7 नशीले पदार्थों को सुबह बरामद कर लिया।
फ्रंटियर मुख्यालय द्वारा यहां जारी एक प्रेस नोट में दी गई जानकारी के अनुसार यह घटना 19-20 जनवरी 2022 की मध्यरात्रि की है। बताया गया है कि अग्रिम पंक्ति के जवानों के एक ट्रूप ने एक आवाज सुनी और उन्हें पाकिस्तान की ओर से अंधेरे में कोई उड़ने जैसी चीज आती दिखाई दी। ट्रुप तूरन्त सहायक एजेंसियो को सूचित किया और रौशनी बमों से आकाश को जगमग कर उक्त उपकरण पर फायरिंग की, इससे यह उपकरण वापिस लौट गया। जवानों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर ली और सुबह छानबीन के दौरान 7 पैकेट नशीले पदार्थों के बरामद कर कब्जे में ले लिए। संदेह 7.25 किलोग्राम के यह 7 पैकेट हेरोइन के हो सकते है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से निरन्तर भारत में नशीले पदार्थ और हथियारों की तस्करी की कोशिश की जा रही है लेकिन बीएसएफ के जवान सतर्क रहते हुए उनके हर प्रयास को विफल कर रहे है।