*प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक की बैठक में प्रान्त संगठन मंत्री
राजेंद्र कुमार ने कहा, यह हर्ष का विषय
जालन्धर/मैट्री समाचार सेवा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिक्षा संस्थानों विद्या भारती की पंजाब प्रान्तीय इकाई ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर श्रीराम लला के भव्य मंदिर के निर्माण को भारत की स्वाभिमान का प्रतीक बताया है।
आज यहाँ सम्पन्न हुई इस बैठक में संस्था के प्रांतीय संग़ठन मंत्री राजेन्द्र कुमार ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जी 500 वर्षों के उपरांत भव्य मंदिर में विराजमान होंगे । यह श्री राम मंदिर देश के स्वाभिमान का प्रतीक है उन्होंने कहा कि|हमारे लिए यह बहुत ही हर्ष का विषय है | इस वर्ष में हम सब को दो बार दीपावली मनाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है |उन्होंने विद्या भारती के विद्या मंदिरों की प्रबन्ध समितियों को आह्वान किया कि हम सभी अपने विद्या मंदिरों में ‘अक्षत पूजन’ कार्यक्रम धूमधाम से मनाएं | अपने घरों पर दीपमाला करें | भगवान श्री के जीवन आदर्शों को समाज के सामने रखें।
विद्या भारती पंजाब की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक सर्वहितकारी शिक्षा समिति के मुख्यालय विद्या धाम में सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भारतीय सेना से रिटायर्ड मेजर जनरल सुरेश खजूरिया ने की।|
इस बैठक में डेराबस्सी से सुरेंद्र अत्री व जी.के. शर्मा, मोहाली से जयदेव बातिश व सुभाष महाजन, चंडीगढ़ से जितेंद्र शर्मा, पंचकूला से नरेंद्र देव, जालंधर से कमलकांत ऐरी, आई.ए.एस.प्रवीण सैनी, विजय ठाकुर, मंजू अरोड़ा, डा.राकेश शर्मा, रेखा कालिया, कोटकपूरा से सतपाल अरोड़ा, भीखी से गगनदीप पराशर, मानसा से जगदीप पटियाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे |