डोर टू डोर में मिल रहा है भारी जनसमर्थन
जालन्धर/ रमेश महेन्द्रू
जालन्धर केन्द्रीय विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मनोरंजन कालिया को मिल रहे भारी जनसमर्थन से उनका पलड़ा काफी भारी नजर आ रहा है ।
श्री कालिया ने गुरु नानक पुरा वैस्ट व ईस्ट सहित प्रीत नगर, लाडोवाली रोड, संगत सिंह नगर में डोर टू डोर व कई छोटी छोटी जनसभाएं भी की। भाजपा नेता जगजीत सिंह ने कहा कि मनोरंजन कालिया तीन बार विधायक व दो बार पंजाब के महत्वपूर्ण पदों पर मंत्री भी रहे एवं उन्होंने ने शहर में कई विकास कार्य भी करवाये जोकि आम जनता भी जानती है, यहीं कारण है कि मनोरंजन कालिया 20 फरवरी को होनेवाले विधानसभा चुनावों में जनता की राईट च्वाइस बनते जा रहे है ।
उनका कहना था कि श्री कालिया विरोधीयों के खेमें भी काफी पकड़ बनाये हुए हैं l उनके साथ काफी संख्या में चल रहे कार्यकर्ताओं में राकेश कालिया, ओम प्रकाश, रजिन्द्र गौसाई, बब्बू, अजय महंत, अजस भारद्वाज, डा० मुकेश वालिया, अशीष चोपड़ा, रजत महेन्द्रू, रवि महेन्द्रू, नरेश सूरी उपस्थित थे l