एड़वोकेट नवजोत सिंह कमेटी के लीगल एडवाइजर और राजेश शर्मा कमेटी के उपाध्यक्ष नियुक्त
जालन्धर/मेट्रो समाचार सेवा
श्री केदारनाथ लंगर कमेटी रजि. जालंधर कीं मीटिंग आज यहाँ सम्पन्न हुई डाक्टर पंकज गुप्ता के निवास पर हुई यह बैठक कमेटी के अध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्यक्षता में हुई । बैठक में साल 2022का श्री केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग सोनप्रयाग, शटल पुल के पार (उत्तराखंड) भंडारा लगाने हेतु एवं कुछ अन्य संगठनात्मक विषयों पर विचार विमर्श किया गया
जानकारी देते हुए कमेटी के महासचिव जतिंदर अरोड़ा ने बताया कि सभी शहर वासियों के सहयोग से इस साल चौथा विशाल भंडारा तिथि 04 मई 2022 से प्रभु इच्छा तक कमेटी द्वारा जनसहयोग से लगाया जा रहा हैं । भंडारे में लंगर के साथ साथ कम से कम 500 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था भी की जा रही हैं । यात्रियों की सुविधा के लिए फ्री दवाईयाँ एवं डॉक्टरी सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी
मीटिंग में विशेष रूप से आए राजेश शर्मा को कमेटी का उपाध्यक्ष एवं एडवोकेट नवजोत सिंह को लीगल एडवाइजर नियुक्त किया गया।
नये बने सदस्यों को चैयरमैन जनेश अरोड़ा, अध्यक्ष सजीव शर्मा एवं सीनियर उपाध्यक्ष जतिंदर कुमार ने सिरोपा डाल कर एवं भोले बाबा का चिन्ह देकर सम्मानित किया
मीटिंग में शिव सूद, वरिदंर पाल बंटी, प्रवीण चोपड़ा, राजेश गोयल, अमन कुमार, राजेश मल्होत्रा आदि शामिल भी हुए