भगवान शिव देते हैं प्रकृति के संरक्षण का संदेश,पर्यावरण बचाने का सभी संकल्प ले: मनोज कंडा

*हरियाणा पंजाब एवं एस के टी प्लांटेशन ने मूसापुर रोड स्थित लिंगेशवर धाम मंदिर मैं पौधारोपण किया ।

                        नवांशहर/ मैट्रो ब्यूरो

महाशिवरात्रि पर्व पर धार्मिक अनुष्ठान तो हर ओर हो रहे हैं पर शहर में हरियावल पंजाब ने एक पेड़ देश के नाम मुहिम के अंतर्गत इस महापर्व पर पर्यावरण और लोकोपकार के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाते हुए अनूठी पहल की है।

इस अभियान के तहत मुसापुर रोड स्थित लिंगेश्वर महादेव मंदिर में औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस मौके पर हरिआवल पंजाब के जिला संजोजक मनोज कण्डा ने कहा कि इन पौधों की देख रेख धनजय पंडित करेंगे, जिनका परिवार पहले से ही पर्यावरण के प्रति बहुत जागरूक हआई है।

कण्डा ने कहा कि भगवान शब्द पांच अक्षरों से मिलकर बना है। इसमें भ से भूमि, ग से गगन, व से वायु, अ से अग्नि एवं न से नीर तत्व शामिल है। अर्थात् प्रकृति के पंच तत्व ही भगवान हैं भगवान शिव का निवास स्थान और तपोस्थली कैलाश पर्वत है। पर्वतों पर ही प्रकृति के सभी तत्व अर्थात् पर्यावरण, पारिस्थिति की एवं जैव विविधता के सभी कारक विद्यमान रहते हैं। इसलिए इनकी सुरक्षा एवं संरक्षण करने के लिए हमें प्रयास करने होंगे। संभावित रूप से इसलिए ही भगवान शिव ने कैलाश पर्वत पर वास किया।

इस अवसर पर सफाई यूनियन के प्रधान सूरज खोसला , राजविंदर , अंकुश निझावन , रजनी कण्डा , परवीन बाली और अभिषेक बाली की सहायता से 20 पौधे रोपित किये।

You May Also Like